सन 2019 में WWE का पहला पीपीवी जल्द होने वाला हैं, जिसको सोचकर ही दर्शक काफी उत्साहित दिख रहे हैं। क्योंकि साल का पहला इवेंट भी हैं और रॉयल रबंल में कंपनी के सारे रैसलर्स हिस्सा लेगें, यह ही एक समय होता हैं।
इस इवेंट में कई बड़े बड़े रैसलर्स ने भाग लिया हैं, बहुत से ऐसे रैसलर भी है जिन्होंने इस मैच में कई बार हिस्सा लिया हैं। उन्होंने रॉयल रंबल में आने का अपना एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं। आज हम आपको उन कुछ रैसलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया हैं।
5. बिग शो
इस सूची में पहला नाम हैं बिग शो का। उन्होंने अभी तक आपने करियर में 17 बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया हैं। बिग शो ने सन 2000 में अपना पहला रॉयल रंबल मैच लड़ा था जिसमें वे टॉप 10 में पहुंच गए थे लेकिन वे उस मैच को जीत नहीं पाए।
उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 30 एलिमिनेशन किये हैं, ये बात अलग हैं कि उन्हें आज तक रॉयल रंबल मैच में जीत नहीं मिली हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये थे 2009 में जहां पर उन्होंने 6 सुपरस्टार्स को बाहर किया था जिसमें सीएम पंक, रे मिस्टीरियो, द अंडरटेकर शामिल हैं। ये बात में कोई शक नहीं हैं कि आज भी बिग शो रॉयल रंबल जितने के प्रबल दावेदार हैं।