WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में सुपरस्टार्स को स्थिति के हिसाब से पुश दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर अभी विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन को AEW से कड़ी प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ रही है, इसलिए WWE को अच्छी व्यूअरशिप बटोरने के लिए लगातार बड़े इवेंट्स में दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी करवानी पड़ रही है।इस बीच कई रेसलर्स को बहुत बड़ा पुश भी मिल रहा है, जो भविष्य में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं। AEW पर विजय प्राप्त करने के लिए WWE को लॉन्ग-टर्म प्लान बनाने चाहिए जो बाद में कंपनी को फायदा पहुंचाएं।इस बीच कंपनी के बड़े अधिकारियों को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि भविष्य में कौन से रेसलर्स WWE के फेस सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें फ्यूचर WWE चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है।WWE सुपरस्टार रिडलAdam Badger, Pro-Wrestling Fan@KayfabeBadger#WWE United States Champion: RiddleWon: 2.21.21Event: WWE Elimination Chamber 2021Reign: 1Defeated: Bobby Lashley. Lashley held the championship for 175 days. This was a #TripleThreat match involvin John Morrison and former champ Lashley.#USChampionship #USTitle #WWEChamber2:35 AM · Mar 1, 2021#WWE United States Champion: RiddleWon: 2.21.21Event: WWE Elimination Chamber 2021Reign: 1Defeated: Bobby Lashley. Lashley held the championship for 175 days. This was a #TripleThreat match involvin John Morrison and former champ Lashley.#USChampionship #USTitle #WWEChamber https://t.co/vHZAB9S1uqरिडल ने साल 2018 में WWE को जॉइन किया था, कुछ समय NXT में काम किया और 2020 के जून महीने में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। मेन रोस्टर में आते ही उन्हें एजे स्टाइल्स और शेमस जैसे पूर्व WWE चैंपियंस के खिलाफ मैच मिलना दर्शा रहा था कि कंपनी ने उनके लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं।2020 के आखिरी सत्र में उन्हें यूएस टाइटल फ्यूड में शामिल किया गया और इस दुश्मनी का अंत Elimination Chamber 2021 पीपीवी में रिडल की बॉबी लैश्ले पर यूएस चैंपियनशिप जीत के साथ हुआ। मेन रोस्टर डेब्यू के एक साल के अंदर ही रिडल एक टाइटल अपने नाम कर चुके थे।Alex McCarthy@AlexM_talkSPORTRKBro are the new RAW Tag Team champs!The best thing on RAW. The Randy Orton and Riddle story can run all the way to WrestleMania next year with the eventual rivalry. A good move - hot start! #SummerSlam5:52 AM · Aug 22, 202128748RKBro are the new RAW Tag Team champs!The best thing on RAW. The Randy Orton and Riddle story can run all the way to WrestleMania next year with the eventual rivalry. A good move - hot start! #SummerSlam https://t.co/Zh2Se8eEKQWrestleMania 37 में शेमस के हाथों WWE यूएस चैंपियनशिप हारने के बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ टीम (RK-Bro) बनाई, जो मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियन है। इस समय ऑर्टन की मदद से रिडल को बहुत बड़ा पुश दिया जा रहा है और अभी तक के उनके शानदार सफर को देखते हुए उनका अगले साल WWE चैंपियन बनना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।