डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद एक साल के अंदर कोई टाइटल जीत लिया है। WrestleMania 37 में उन्हें जॉन मॉरिसन और द मिज की टीम को सबक सिखाने में बैड बनी का साथ मिला था। WrestleMania में प्रीस्ट की टीम को जीत मिली, जिसके बाद उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ। प्रीस्ट अब SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बन चुके हैं और अभी तक अपने टाइटल को कई बार डिफेंड भी कर चुके हैं।
Edited by Aakanksha