WWE में हर साल रोस्टर में बदलाव देखने को मिलते हैं। WWE का Draft करीब है और इसके साथ ही सुपरस्टार्स को नया ब्रांड मिलेगा। इसका आयोजन स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड से होगा और फिर रॉ (Raw) में बचा हुआ ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। कई सारे सुपरस्टार्स अपने ब्रांड में बने रहते हैं वहीं कुछ रेसलर्स को नई शुरुआत करनी पड़ती है।WWE@WWEBREAKING NEWS: The #WWEDraft is BACK!10.01 on @FOXTV 10.04 on @USA_Network#WWERaw#SmackDown5:56 AM · Sep 14, 202182671708BREAKING NEWS: The #WWEDraft is BACK!10.01 on @FOXTV 10.04 on @USA_Network#WWERaw#SmackDown https://t.co/AzvOhhJxqzWWE Draft के साथ सिर्फ सुपरस्टार्स ही नहीं बल्कि ब्रांड की भी एक नई शुरुआत होती है। ड्राफ्ट में हर साल कई सारे सुपरस्टार्स अपनी अलग शुरुआत करते हैं। 2021 के ड्राफ्ट में भी कई सारे सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो ड्राफ्ट के साथ WWE में वापसी कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन View this post on Instagram A post shared by John Hennigan (@johnhennigan)जॉन मॉरिसन WWE में वापसी के बाद से ही द मिज़ के साथ नजर आ रहे थे। हालांकि, कुछ समय पहले उन्हें मिज़ ने धोखा दे दिया। दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच तय हो गया था लेकिन फिर यह मैच नहीं हो पाया। इस सुपरस्टार ने Raw में अपना अंतिम मैच 6 सितंबर 2021 को लड़ा था। इस दौरान उन्हें कैरियन क्रॉस से हार मिली थी। जॉन मॉरिसन को मिज़ से धोखा मिला है और इसी वजह से उनका पहला लक्ष्य मिज़ से बदला लेना होगा।ड्राफ्ट अब करीब है और इसी वजह से देखना रोचक होगा कि जॉन मॉरिसन किस ब्रांड पर नजर आएंगे। वो इस ड्राफ्ट के दौरान किसी भी रोस्टर का हिस्सा बनकर अपनी नई शुरुआत कर सकते हैं। उनके पास काफी टैलेंट है और वो सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में लगातार प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, अगर ड्राफ्ट के बाद द मिज़ के साथ उनकी स्टोरीलाइन खत्म होगी तो यह अच्छी चीज़ रहेगी। जॉन मॉरिसन को अभी Raw में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है लेकिन ड्राफ्ट के बाद वो लगातार एक्शन में नजर आ सकते हैं।