WWE: WWE इस समय प्रो-रेसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कई स्टार्स का WWE में लड़ने का सपना होता है। इसमें कई स्टार्स WWE के डेवलपमेंटल सिस्टम से आते हैं तो कई स्टार्स को दूसरे प्रमोशन से साइन किया जाता है। इनमें से कई स्टार्स आगे चलकर WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं।इस दौरान कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जो दूसरे प्रमोशन में चैंपियन होने के बाद भी WWE के लाइव टीवी पर नज़र आए हैं। कई बार स्टार्स अपने प्रमोशन की परमिशन से WWE में नज़र आ जाते हैं तो कई बार दूसरी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद वो लाइव टीवी पर दिखाई देते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो दूसरे प्रोमोशन में चैंपियन होने के बावजूद WWE में दिखाई दिए हैं। 4- पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन कार्ल एंडरसनAakaansh@Aakaansh95WWE Universe is happy to see AJ Styles reunite with former champions; popular stable returns#WWE #WWERAW #SmackDown #WWENXT #ExtremeRules #TheOC #NJPW #GoodBrothers #FinnBalor #AJStyles #TheJudgmentDay #Edge #KarlAnderson sportskeeda.com/wwe/news-fans-…WWE Universe is happy to see AJ Styles reunite with former champions; popular stable returns#WWE #WWERAW #SmackDown #WWENXT #ExtremeRules #TheOC #NJPW #GoodBrothers #FinnBalor #AJStyles #TheJudgmentDay #Edge #KarlAnderson sportskeeda.com/wwe/news-fans-…कार्ल एंडरसन के लिए यह साल प्रो-रेसलिंग में काफी ज्यादा खास रहा है। उन्होंने काफी ज्यादा समय Impact Wrestling में बताया है, जहां पर वो ल्यूक गैलोज़ के साथ Impact टैग टीम चैंपियंस भी बने थे। इसके अलावा वो लगातार New Japan Pro Wrestling में भी नजर आ रहे थे, जहां पर वो अपने सिंगल्स करियर पर भी ध्यान दे रहे थे।इस हफ्ते Raw के सीजन प्रीमियर शो के दौरान कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने वापसी की है। उनकी वापसी के बाद उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि कार्ल एंडरसन इस समय New Japan Pro Wrestling में भी चैंपियन हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहता है कि वो एक प्रमोशन में होने के साथ-साथ WWE में अपनी जगह कैसे बनाते हैं।3- मिकी जेम्सWrestling Magazine@WrestleMagazineMickie James clicks her heels27Mickie James clicks her heels https://t.co/9cGoN79LiS2021 में मिकी जेम्स को WWE ने विवादित तरह से रिलीज कर दिया था। हालांकि, WWE से रिलीज होने के बाद करीब एक महीने में वो Impact Wrestling की नॉकआउट्स चैंपियन बन गई थीं। इन सभी के बीच उन्होंने एक और हैरान करने वाला खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि Impact Wrestling की नॉकआउट्स चैंपियन रहने के साथ-साथ वो Royal Rumble मैच में एक मैच में भी हिस्सा लेंगी।मिकी जेम्स इसके बाद विमेंस Royal Rumble मैच में भी नज़रर आई थीं। इस मैच में उन्होंने नंबर 20 के रूप में एंट्री की थी। हालांकि, वो ज्यादा देर तक इस मैच में नहीं रुक पाईं और उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था।2- ECW चैंपियन बनने के बाद टैज WWE में आ गए थेAll Elite Wrestling@AEWHappy birthday to #AEW Star and Dynamite analyst, the Human Suplex Machine ⁦@OfficialTAZ⁩3069318Happy birthday to #AEW Star and Dynamite analyst, the Human Suplex Machine ⁦@OfficialTAZ⁩ https://t.co/zBUszOIGerWWE ने टैज को दिसंबर 1999 में साइन किया था। उन्होंने Royal Rumble 2000 में WWE के लिए डेब्यू भी किया था। WWE में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना नाम बना लिया था। वो ECW के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि WWE से साइन होने के बाद वो कुछ समय के लिए ECW की प्रोग्रामिंग का हिस्सा बने थे।दरअसल, अप्रैल 2000 में टैज ECW की प्रोग्रामिंग का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने माइक औसम को हराकर ECW चैंपियनशिप जीती थी। इस दौरान वो SmackDown शो में भी नज़र आए थे, जहां पर उनके और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला हुआ था। इस दौरान वो ECW चैंपियन भी थे।1- रिक फ्लेयरRic Flair®@RicFlairNatrBoyFamily! 4251148Family! ❤️❤️❤️ https://t.co/eNrEuT31dM11 जनवरी 1991 को द नेचर बॉय रिक फ्लेयर ने स्टिंग को हराकर WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, इस दौरान उनका तत्सुमी फुजिनामी के साथ विवाद हो गया था, जिस वजह से उनके इस टाइटल रन को मान्यता नहीं दी जाती है। रिक फ्लेयर इस समय प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे।इस विवाद के बाद वो WWE का हिस्सा बन गए थे, यहां पर भी वो WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में ही नज़र आ रहे थे। हालांकि, उनका WWE रन भी ज्यादा समय तक नहीं चला था और वो करीब डेढ़ साल तक ही WWE का हिस्सा थे। इसके बाद वो एक बार फिर से WCW में वापस चले गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।