हैप्पी कॉर्बिन
हैप्पी कॉर्बिन भी पिछले कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और अपने बॉक्सिंग बैकग्राउंड की मदद से वो रिंग में हमेशा अच्छे मैच लड़ते आए हैं। मगर WWE यूनिवर्स उन्हें एक नेचुरल हील सुपरस्टार के रूप में देखता आया है और शायद वो कभी बेबीफेस किरदार में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे।
वो WWE और यूनिवर्सल चैंपियंस को चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें हमेशा एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में प्रदर्शित किया गया है। वहीं फैंस भी उन्हें एक मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में स्वीकार कर चुके हैं इसलिए एक बड़े हील सुपरस्टार होते हुए भी कंपनी शायद उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के लिए कभी बुक नहीं करेगी।