रिकोशे
Ad
Ad
रिकोशे पिछले 4 सालों से WWE में काम कर रहे हैं और 2019 के फरवरी महीने में उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। उस समय पॉल हेमन Raw के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे और कहा जा रहा था कि हेमन उन्हें बड़ा पुश देने वाले हैं। उस दौरान वो यूएस चैंपियन भी बने, लेकिन हेमन के SmackDown में शिफ्ट होते ही रिकोशे के पुश को ड्रॉप कर दिया गया।
उनका Super ShowDown 2020 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि रिकोशे कितने बेहतरीन परफॉर्मर हैं। दुर्भाग्यवश उस पुश के ड्रॉप होने के बाद रिकोशे संघर्ष ही करते नजर आए हैं और स्थिति आगे भी ऐसी ही रही तो उनका WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
Edited by Aakanksha