सैमी जेन
Ad
Ad
सैमी जेन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस हर किरदार में देखना पसंद करते हैं। उनका प्रोमो कट करने का तरीका लाजवाब है, रिंग में बड़े चैंपियंस की बुरी हालत कर चुके हैं और क्राउड से भी उन्हें हमेशा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता आया है।
इस सबके बावजूद WWE द्वारा उन्हें चैंपियनशिप जीत के लिए बुक ना करना दर्शाता है कि कंपनी के बड़े अधिकारी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने के पक्ष में नहीं हैं। जेन एक फैन फेवरेट हैं और सभी उन्हें टाइटल जीतते देखना चाहते हैं, लेकिन जब तक WWE का उन्हें बुक करने का तरीका नहीं बदलेगा, तब तक जेन का वर्ल्ड चैंपियन बनना संभव नहीं है।
Edited by Aakanksha