लाना
Ad

लाना को पिछले कुछ महीनों से WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर पुश देने की कोशिश की जा रही है। इन दिनों वो असुका के साथ मिलकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैज़लर से अपना बदला पूरा कर रही हैं।
लाना ने कुछ हफ्ते पहले ही असुका के साथ टीम बनाने से पहले उन्हें रॉ विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया था। लाना अभी एक बड़ी सिंगल्स सुपरस्टार नहीं हैं, इसलिए उन्हें उस मुकाबले में हार के लिए बुक किया गया। इस साल उन्हें कोई भी टाइटल जीत नसीब नहीं हुई है।
Edited by Mayank Mehta