केविन ओवेंस
Ad

केविन ओवेंस कितने प्रतिभा के धनी हैं, हम सभी जानते हैं लेकिन साल 2020 में ना तो उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन मिल पाई है और ना कोई टाइटल ही जीत पाए हैं। सबसे खराब बात तो ये रही कि पूरे साल 2020 में केवल एक ही चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं।
जनवरी 2020 में उन्होंने समोआ जो के साथ मिलकर उस समय WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस रहे सैथ रॉलिंस और मर्फी को चैलेंज किया था। दुर्भाग्यवश चैंपियन बनने के एक मौके का भी वो फायदा नहीं उठा पाए।
Edited by Mayank Mehta