#2 द फीन्ड
द फीन्ड का प्रदर्शन बेहद शानदार कहा जा सकता था अगर उन्हें वो मौके मिलते या वो अपने नाम और हाइप के मुताबिक एक प्रदर्शन कर पाते। चूँकि WWE इन दोनों ही चीजों में चूक गई तो उसका नतीजा ये हुआ कि द फीन्ड हमारी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं जो उनके किरदार के लिए सही नहीं है।
द फीन्ड की वापसी के बाद इस बात के कयास थे कि WWE इस लड़ाई को यहीं खत्म कर देगी और उसकी वजह से अब नए बदलाव देखने को मिलेंगे। उससे उलट शो में एलेक्सा ब्लिस का किरदार ही बदल गया जिसकी वजह से द फीन्ड अपने स्तर का काम नहीं कर पाए और फैंस एवं रेसलिंग के जानकारों को उन्होंने खासा निराश किया।
#1 एमवीपी के कारण बॉबी लैश्ले
जब एक चैंपियन अपने टाइटल को स्वयं डिफेंड नहीं कर पाए तो ये उसके लिए एक परेशानी का सबब है। ऐसा ही कुछ हमें WrestleMania के पहले दिन देखने को मिला जब बॉबी लैश्ले के मैच में एमवीपी ने दखल दिया। एमवीपी के इस दखल का फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहे।
यही वजह है कि बॉबी लैश्ले अपने मैच में कमजोर नजर आए और उसकी वजह से उनके किरदार और काम को खासा नुकसान हुआ। ब्रॉक लैसनर जब चैंपियन थे तो उन्होंने कभी भी पॉल हेमन की मदद से कोई मैच नहीं जीता जो उनके बीस्ट इंकार्नेट किरदार की सफलता के पीछे का एक प्रमुख कारण है।