WWE में किसी भी सुपरस्टार के लिए सफलता हासिल करना आसान नहीं है। इस कंपनी में ढेरों रेसलर्स काम करते हैं और हर कोई चाहता है कि उसे जबरदस्त सफलता प्राप्त हो। हालांकि, हर एक सुपरस्टार WWE में आकर बड़ा नाम नहीं बना पाता है। कुछ सुपरस्टार्स WWE में बड़ा नाम बना लेते हैं वहीं कुछ जॉबर बनकर रह जाते हैं।WWE में कई सुपरस्टार्स शुरुआत से ही खराब बुकिंग का शिकार होते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिन्हें शुरुआत में जबरदस्त पुश मिला लेकिन बाद में वो एक जॉबर बन गए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE ने शुरुआत में काफी बढ़िया तरह से बुक किया लेकिन बाद में वो जॉबर बन गए।4- WWE सुपरस्टार रिकोशे View this post on Instagram A post shared by Ricochet (@kingricochet)रिकोशे के पास काफी टैलेंट है और वो आसानी से WWE के अगले रे मिस्टीरियो बन सकते थे। हालांकि, WWE ने उन्हें बेहतर तरीके से बुक नहीं किया। रिकोशे के मेन रोस्टर रन की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई थी। उन्होंने एलिस्टर ब्लैक के साथ टैग टीम डिवीजन में जबरदस्त काम किया था।इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती और इसी वजह से लग रहा था कि रिकोशे को आगे जाकर ज्यादा सफलता मिलेगी। उन्होंने बाद में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच भी लड़ा। इस मैच में उन्हें बड़ी हार मिली। इसके बाद WWE ने उन्हें खराब तरीके से बुक करना शुरू कर दिया और फिर वो कभी पहले की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। View this post on Instagram A post shared by Ricochet (@kingricochet)वो लगातार Raw ब्रांड पर संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें अभी भी जॉबर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। रिकोशे के मेन रोस्टर रन की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई थी लेकिन बाद में उनकी किस्मत खराब रही। उन्हें हाल ही में SmackDown ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है और यहां पर उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल सकती है। WWE को इस सुपरस्टार के टैलेंट का सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए।