WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। जॉन ने WWE में 2002 में डेब्यू किया था और कुछ समय तक संघर्ष करने के बाद वो टॉप स्टार बन गए। उन्होंने काफी सालों तक टॉप स्टार के रूप में काम किया।
उन्होंने इस दौरान कई दिग्गजों का सामना किया और काफी मौकों पर जीत मिली। वो अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। सीना पिछले कुछ सालों से अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और काफी कम मौकों पर WWE में नजर आ रहे हैं। वो अब कम मैच लड़ते हैं।
देखकर लगता है कि अब वो कुछ ही सालों तक लड़ेंगे और फिर रिटायर हो जाएंगे। सीना भविष्य में कुछ दूसरे रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ अब शायद ही जॉन सीना का कभी मैच देखने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका शायद ही कभी जॉन सीना के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा।
4- WWE दिग्गज रोमन रेंस
रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। जॉन सीना ने SummerSlam 2021 में रोमन के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में हील स्टार ने जीत दर्ज की थी। इसके पहले भी रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच देखने को मिल चुका है। रेंस ने दोनों ही मौकों पर सीना को हराया है।
SummerSlam में उनके मैच से साफ हो गया कि अब शायद ही कभी दोनों दिग्गज आमने-सामने आएंगे। उनकी दुश्मनी का वहां सही तरह से अंत हो गया था। इसी कारण अब दोनों के बीच मैच बुक करने का कोई मतलब नहीं है। जॉन सीना को अब अन्य रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए। रेंस के साथ मैच लड़ने से अब उन्हें उतना फायदा नहीं होगा।
3- समोआ जो
समोआ जो और जॉन सीना के बीच हर कोई मैच देखना चाहता था। हालांकि, उनके बीच कभी भी मैच देखने को नहीं मिला है। जॉन सीना अब कम मौकों पर दिखाई देते हैं वहीं दूसरी ओर समोआ NXT के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। सीना शायद ही NXT में कभी काम करते हुए नजर आएंगे और इसी कारण दोनों के बीच मैच संभव नहीं है।
दोनों दिग्गजों का ड्रीम मैच शायद ही कभी देखने को मिलेगा। जो और सीना मिलकर जरूर बढ़िया प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन अब मैच संभव नहीं है। समोआ जो को NXT में नए स्टार्स के खिलाफ काम करना चाहिए। दूसरी ओर सीना को मेन रोस्टर पर मौजूद स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने चाहिए।
2- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच काफी सारे रोचक मैच देखने को मिले हैं। जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर दोनों ही अब WWE में पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं। इसी वजह से दिग्गजों के बीच मैच होना मुश्किल है। लैसनर और सीना की दुश्मनी का अंत सालों पहले काफी अच्छी तरह से देखने को मिला था।
अब दोनों की दुश्मनी को फिर शुरू करना अच्छी चीज़ नहीं होगी। वो अब शायद ही पहले की तरह रोचक मैच दे पाएंगे। लैसनर और सीना के बीच मैच से फैंस जरूर खुश होंगे लेकिन अब उन्हें नए स्टार्स के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें आगे लाने की कोशिश करनी चाहिए। दो पार्ट-टाइमर्स के बीच दुश्मनी कभी अच्छी नहीं बन पाती है।
1- ऐज
ऐज और जॉन सीना की दुश्मनी से हर एक फैन परिचित होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर WWE में कई अच्छे मैच दिए हैं। उनके बीच काफी सारी रोचक स्टोरीलाइंस देखने को मिली हैं। अब ऐज समय-समय पर WWE में नजर आते हैं। दूसरी ओर जॉन सीना कम मौकों पर दिखाई देते हैं।
ऐज अभी मौजूदा सुपरस्टार्स के खिलाफ काम करने पर ध्यान दे रहे हैं। जॉन सीना और ऐज दोनों की उम्र अब काफी ज्यादा हो गई है। इसी वजह से उन्हें एक मैच में बुक करना अच्छा विकल्प नहीं रहेगा। अभी दोनों ही सुपरस्टार्स बेबीफेस के रूप में दिखाई दे रहे हैं और इसी वजह से उनके बीच मैच कराने का कोई मतलब नहीं रहेगा।