WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। जॉन ने WWE में 2002 में डेब्यू किया था और कुछ समय तक संघर्ष करने के बाद वो टॉप स्टार बन गए। उन्होंने काफी सालों तक टॉप स्टार के रूप में काम किया।उन्होंने इस दौरान कई दिग्गजों का सामना किया और काफी मौकों पर जीत मिली। वो अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। सीना पिछले कुछ सालों से अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और काफी कम मौकों पर WWE में नजर आ रहे हैं। वो अब कम मैच लड़ते हैं।LegendKilla@heelortoneraJohn Cena’s merch from 2009-2011, my childhood. #JohnCena #WWE11:13 AM · Dec 19, 20211John Cena’s merch from 2009-2011, my childhood. #JohnCena #WWE https://t.co/GNNIDMXMR3देखकर लगता है कि अब वो कुछ ही सालों तक लड़ेंगे और फिर रिटायर हो जाएंगे। सीना भविष्य में कुछ दूसरे रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ अब शायद ही जॉन सीना का कभी मैच देखने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका शायद ही कभी जॉन सीना के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा।4- WWE दिग्गज रोमन रेंसOregano Jackson@Bilalv25214. Roman Reigns vs. John Cena (WWE Summerslam, 8/21)5:11 AM · Dec 16, 2021314. Roman Reigns vs. John Cena (WWE Summerslam, 8/21) https://t.co/9db5pHsz77रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। जॉन सीना ने SummerSlam 2021 में रोमन के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में हील स्टार ने जीत दर्ज की थी। इसके पहले भी रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच देखने को मिल चुका है। रेंस ने दोनों ही मौकों पर सीना को हराया है।SummerSlam में उनके मैच से साफ हो गया कि अब शायद ही कभी दोनों दिग्गज आमने-सामने आएंगे। उनकी दुश्मनी का वहां सही तरह से अंत हो गया था। इसी कारण अब दोनों के बीच मैच बुक करने का कोई मतलब नहीं है। जॉन सीना को अब अन्य रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए। रेंस के साथ मैच लड़ने से अब उन्हें उतना फायदा नहीं होगा।