WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वर्तमान समय में रोमन, WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 नाईट 2 के मेन इवेंट में टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने वाला है। इससे पहले रोमन रेंस पिछले साल भी WrestleMania नाईट 2 को मेन इवेंट करते हुए दिखाई दिए थे।देखा जाए तो रोमन रेंस को उनके करियर के शुरूआत से ही बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था और वो अपने करियर के दौरान अनगिनत सुपरस्टार्स का सामना करते हुए नजर आ चुके हैं। यही नहीं, कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हो चुके हैं जिन्होंने WWE छोड़ने से पहले इस रेसलिंग कंपनी में अपना आखिरी मैच रोमन रेंस के खिलाफ ही लड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था।4- WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था View this post on Instagram Instagram PostWWE में Elimination Chamber 2022 के बिल्ड-अप के दौरान वापसी करते हुए गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फिउड की शुरुआत की थी और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए थे और अंत में, रोमन ने गोल्डबर्ग को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर यह मैच जीत लिया था।WWE@WWEROMAN WINS!@WWERomanReigns retains the #UniversalTitle against @Goldberg at #WWEChamber.@HeymanHustle10:55 AM · Feb 19, 202280431477ROMAN WINS!@WWERomanReigns retains the #UniversalTitle against @Goldberg at #WWEChamber.@HeymanHustle https://t.co/JoIwgd7ap3इस मैच के बाद से ही गोल्डबर्ग WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं और रिपोर्ट्स की माने तो गोल्डबर्ग के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से यह WWE में उनका आखिरी मैच था। यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग आने वाले समय में एक बार फिर कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले हैं या फिर अब वो WWE में कभी भी दिखाई नहीं देने वाले हैं।