4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कैंसर होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और दोबारा वापसी की

Enter caption

रॉ में रोमन रेंस ने खुद को कैंसर होने की जानकारी देते हुए फैंस को गहरा झटका दिया था। रोमन रेंस ने बताया था कि वो पिछले 11 साल से बीमारी से लड़ रहे हैं। हालांकि रोमन रेंस ने ये भी कहा कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे। रोमन रेंस ने इस बीमारी के चलते अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब भी छोड़ दिया।

ये पहला मौका नहीं है जब रैसलिंग की दुनिया का कोई सितारा इस भयंकर बीमारी से लड़ रहा हो। इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स को ये हो चुका है। और उन्होंने इस बीमारी को हराकर WWE में वापसी की। आइए नजर डालते है ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स पर जिन्होंने कैंसर होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और जबरदस्त वापसी की।

#जिम डग्गन

Enter caption

आपको ये बात पता नहीं होगी लेकिन जिम 1988 के सबसे पहले रॉयल रंबल विजेता थे। 1998 में उन्होंने भी खुद को कैंसर होने की जानकारी देते हुए सभी को हिला दिया था। हालांकि इस बीमारी का पता उन्हें शुरू में ही चल गया था। इसके बाद उन्होेंने इसका इलाज कराया और करीब छह महीने बाद रिंग में धमाकेदार वापसी की।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#क्रिस ट्रैविस

Enter caption

ट्रैविस ने काफी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन कम ही उम्र में उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। 2014 में उन्हें कैंसर हो गया था। WWE के कई सुपरस्टार्स ने उनके लिए फंड भी जुटाया। साल 2015 में उन्होंने बीमारी से निकलने के बाद वापसी करने की कोशिश भी की। लेकिन 31 मार्च 2016 को उनकी मौत हो गई।

#मिशेल मैक्कूल

Enter caption

अंडरटेकर ने 2010 में मिशेल मैक्कूल से तीसरी शादी की थी।मिशेल एक रैसलर हैं। इन दोनों का एक बेटा भी हैं। 2016 में मिशेल को स्कीन कैंसर का पता लगा। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मिशेल ने इसके बाद हिम्मत नहीं हारी और सात साल बाद साल की शुरुआत में विमेंस रॉयल रंबल से एक बार फिर रिंग में वापसी की।

#जैक रायडर

Enter caption

जैक रायडर की गिनती WWE में एक योद्धा के रूप में की जाती है। रायडर को काफी कम उम्र में ही पैर में कैंसर हुआ था। जो बाद में बढ़ता हुआ फेफड़ों तक जा पहुंचा। मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस बीमारी का इलाज कराकर जबरदस्त वापसी WWE में की। आज वो यहां पर टॉप के सुपरस्टार्स में से एक है।

Quick Links