#मिशेल मैक्कूल
Ad

अंडरटेकर ने 2010 में मिशेल मैक्कूल से तीसरी शादी की थी।मिशेल एक रैसलर हैं। इन दोनों का एक बेटा भी हैं। 2016 में मिशेल को स्कीन कैंसर का पता लगा। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मिशेल ने इसके बाद हिम्मत नहीं हारी और सात साल बाद साल की शुरुआत में विमेंस रॉयल रंबल से एक बार फिर रिंग में वापसी की।
Edited by PANKAJ JOSHI