स्टिंग
साल 2001 में जब WWE ने WCW को खरीदा, तब स्टिंग उन रेसलर्स में से एक थे जो WWE में नहीं आना चाहते थे। उनका कहना था कि विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में उन्हें सही तरीके से बुक नहीं किया जाएगा और ये बात 2014 में उनके WWE डेब्यू के बाद काफी हद तक सही भी साबित हुई।
प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक स्टिंग ने WWE में 4 मैच लड़े, जिनमें वो फैंस पर कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए। WCW में उनका दर्जा कितना ऊंचा था, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो सबसे ज्यादा बार WCW वर्ल्ड चैंपियंस की लिस्ट में 6 टाइटल्स जीतकर हल्क होगन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। वहीं इस लिस्ट में पहला स्थान रिक फ्लेयर के पास रहा, जो 8 बार WCW वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
Edited by Aakanksha