WWE: WWE के लिए 2022 हमेशा ही ऐतिहासिक रहेगा। WWE की कमान सालों बाद विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के हाथियों से चली गई और वो आखिर रिटायर हो गए। ट्रिपल एच (Triple H) WWE के नए क्रिएटिव हेड बन गए। इसके अलावा WWE के कई बड़े इवेंट्स बहुत शानदार साबित हुए हैं।हर साल कई सारे सुपरस्टार्स की वापसी होती है। कई रेसलर्स चोट या ब्रेक के बाद अपना रिटर्न करते हैं। दूसरी ओर कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिनकी वापसी बहुत ज्यादा शॉकिंग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स को लेकर बात करने वाले हैं जिनके रिटर्न की उम्मीद फैंस ने इस साल नहीं की थी।4- WWE दिग्गज ब्रे वायटCmc584 💫@cmc584Moment of the year: Bray Wyatt’s return121Moment of the year: Bray Wyatt’s return https://t.co/a0XEMm4iViब्रे वायट ने सालों तक WWE में जबरदस्त काम किया है। वो हमेशा ही अपने कैरेक्टर वर्क के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल 31 जुलाई को वायट को WWE ने रिलीज कर दिया था। कई फैंस के लिए यह बड़ा सरप्राइज था क्योंकि वायट हमेशा ही कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक रहे हैं।ब्रे वायट का लंबे इंतजार के बाद आखिर Extreme Rules 2022 में सरप्राइज रिटर्न हुआ। वायट ने WWE से रिलीज किए जाने के बाद किसी टॉप कंपनी में कदम नहीं रखा। उन्हें ट्रिपल एच ने फिर से अपने साथ जुड़ने का न्योता दिया। ब्रे को अपनी वापसी पर फैंस की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली।3- ब्रॉन स्ट्रोमैनWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBraun Strowman was emotional after his WWE return9628636Braun Strowman was emotional after his WWE return https://t.co/IEXYsMGyuLब्रे वायट की तरह ही ब्रॉन स्ट्रोमैन का रिलीज होना भी शॉकिंग रहा था। 2 जून 2021 को स्ट्रोमैन को WWE ने बजट कट्स का हवाला देते हुए रिलीज कर दिया। स्ट्रोमैन ने इसके बाद Control Your Narrative की शुरुआत करने में अहम किरदार निभाया। साथ ही वो कुछ इंडी शोज़ का भी हिस्सा बने।कई लोगों का मानना था कि स्ट्रोमैन को रिलीज करना विंस मैकमैहन की गलती थी। ट्रिपल एच ने कंट्रोल में आने के बाद इस गलती को सुधारा। स्ट्रोमैन ने आखिर 1 सितंबर 2022 को अपनी चौंकाने वाली वापसी की। साल की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि स्ट्रोमैन जल्द ही WWE में देखने को मिलेंगे।2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनCoach Danny Cage@TheDannyCageOne of my favorite moments of 2022 was witnessing the return of @steveaustinBSR! Hope he is involved with many more going forward. Pro Wrestling needs more people like him who genuinely love pro wrestling & who always want to give back.161One of my favorite moments of 2022 was witnessing the return of @steveaustinBSR! Hope he is involved with many more going forward. Pro Wrestling needs more people like him who genuinely love pro wrestling & who always want to give back. https://t.co/9xPr3y1JNNस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इस साल सभी को चौंका दिया था। किसी ने नहीं सोचा होगा कि स्टोन कोल्ड WrestleMania 38 का हिस्सा बनेंगे। सबसे चौंकाने वाली चीज़ तो यह थी कि ऑस्टिन ने इन-रिंग एक्शन में वापसी की। वो 19 साल बाद रिंग में मैच लड़ते हुए नज़र आए और यहां पर उन्होंने केविन ओवेंस को हरा दिया।सालों पहले स्टीव रिटायर हो गए थे। इसके बाद से वो कई बार WWE में अपीयरेंस दे चुके हैं। हालांकि, रिंग में वापसी करना बहुत ही बड़ी चीज़ थी। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का रिटर्न एकदम परफेक्ट था और उनकी वजह से WrestleMania 38 की नाईट 1 खास बनी।1- कोडी रोड्सWrestle Features@WrestleFeaturesCody Rhodes has revealed that his WWE comeback was the best 3-months of his life.I can't wait for his return.6394360Cody Rhodes has revealed that his WWE comeback was the best 3-months of his life.I can't wait for his return. https://t.co/HpkyPpSDEdकोडी रोड्स के WWE में आने की उम्मीद किसी ने बिल्कुल नहीं की थी। रोड्स ने 2016 में WWE से जाने के बाद शानदार काम किया। उन्होंने कई प्रमोशन्स में काम करके अपनी स्किल्स में सुधार किया। उन्होंने AEW की शुरुआत करने में अहम किरदार निभाया था और वो इस कंपनी में काफी सफल रहे।क्रिएटिव डायरेक्शन में थोड़ी अनबन होने के बाद उन्होंने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस को सरप्राइज विरोधी मिलने वाला था। यहां पर कोडी रोड्स ने वापसी की और सभी को चौंका दिया। फैंस को उनका यह रिटर्न बहुत ज्यादा पसंद आया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।