ड्रू मैकइंटायर - WWE Survivor Series 2020
Ad
Ad
ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक रहे। वो Raw में सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बने हुए थे, वहीं उस समय तक रेंस कंपनी के सबसे बड़े विलन बन चुके थे। मैकइंटायर WWE चैंपियन थे और रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन, इसलिए Survivor Series में दोनों के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच हुआ।
दोनों के बीच मैच काफी अच्छा रहा, लेकिन इस दौरान रोमन गलती से रेफरी से जा टकराए थे। रेफरी अपना होश खो चुका था, उसी समय जे उसो ने एंट्री ली, वहीं रेंस ने पीछे से मैकइंटायर पर लो ब्लो लगाया। इसके तुरंत बाद मैकइंटायर को जे उसो की सुपरकिक का प्रभाव भी झेलना पड़ा। अंतिम क्षणों में रेंस ने मैकइंटायर को अपना सबमिशन मूव लगाकर जीत प्राप्त की थी।
Edited by Aakanksha