डेनियल ब्रायन और ऐज - WWE WrestleMania 37
Ad
Ad
ऐज ने मेंस Royal Rumble 2021 मैच जीतने के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को WrestleMania 37 के लिए चुनौती दी थी। वहीं डेनियल ब्रायन Elimination Chamber पीपीवी से ही इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए थे। आखिरकार WrestleMania 37 में ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को बुक किया गया।
मैच के शुरुआती क्षणों में जे उसो ने ऐज और ब्रायन पर सुपरकिक्स लगाई थीं। लेकिन कुछ समय बाद ही ऐज ने उन्हें स्टील स्टेप्स पर दे मारा, जिससे उसो मैच में अधिकांश समय रिंग से दूर ही रहे। लेकिन जे उसो ने अंतिम क्षणों में वापसी करते हुए ऐज पर अटैक किया। अंत में रेंस ने ऐज और ब्रायन को एकसाथ पिन कर अपने टाइटल को डिफेंड किया था।
Edited by Aakanksha