WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने काफी ज्यादा नाम कमाया है। मौजूदा समय में वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। रोमन रेंस ने WWE में रहते हुए बहुत सारे सुपरस्टार्स का सामना किया है और उन्हें हराते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। इसके अलावा रेंस ने ढेरों टाइटल्स पर भी कब्जा किया हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE में लगभग सभी बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे स्टार्स बाकी हैं जिनका रेंस ने सामना नहीं किया है। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिनका अब शायद ही रेंस के खिलाफ WWE में मैच देखने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ शायद ही रोमन रेंस का कभी मैच देखने को मिलेगा।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार जैफ हार्डीB/R Wrestling@BRWrestlingJeff Hardy has been released by WWE, per @SeanRossSapp10:30 AM · Dec 9, 20216009781Jeff Hardy has been released by WWE, per @SeanRossSapp https://t.co/dY9zHTj4tgजैफ हार्डी को WWE इतिहास के सबसे सफल और बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाएगा। उन्हें हमेशा ही फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है और उन्हें बढ़िया तरह से रिएक्शन मिलता है। जैफ हार्डी काफी समय से सिंगल्स स्टार के रूप में WWE में काम कर रहे थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है। हार्डी ने कई मौकों पर रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। उन्हें Draft के बाद SmackDown ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद लग रहा था कि अब शायद रोमन रेंस और जैफ हार्डी के बीच मैच होगा।WWE सही मायने में जैफ हार्डी को पुश दे रहा था और उन्हें भविष्य में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के पहले तैयार कर रहा था। हालांकि, जैफ हार्डी को अचानक से WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया। वो एक लाइव इवेंट के दौरान अचानक से मैच छोड़कर बैकस्टेज चले गए और WWE ने उन्हें ठीक होकर वापसी करने का विकल्प दिया। WWE को मजबूरन दिग्गज को रिलीज करना पड़ा। इसी कारण जैफ हार्डी और रोमन रेंस के बीच अब शायद ही कभी मैच देखने को मिलेगा।