WWE Royal Rumble इस साल होने वाला दूसरा प्रीमियम लाइव इवेंट (पहले पीपीवी) और इसी के साथ रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत भी होती है। WWE ने भी प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारी काफी तेजी से कर रखी है और इसके साथ ही में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए लगातार सुपरस्टार्स अपने नामों का ऐलान भी कर रहे हैं।
इस साल WWE Royal Rumble 29 जनवरी 2022 (भारत में 30 जनवरी) को लाइव आने वाला है और हर साल की तरह इस साल भी सभी की नजर ट्रेडिशनल 30 मैन Royal Rumble मैच के ऊपर होने वाली है।
हर साल इस मैच में WWE फैंस को किसी न किसी तरह सरप्राइज जरूर करती है और सुपरस्टार्स की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिलती ही है। इस साल भी फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा सुपरस्टार चौंकाने वाली वापसी कर सकता है।
इस लिस्ट में हम उन्हीं WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी:
#) ऐज ने 2010 और 2020 WWE Royal Rumble में एंट्री करते हुए चौंकाया था
2009 में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि ऐज कम से कम एक साल तक WWE रिंग से दूर रहेंगे। इसके बाद क्रिस जैरिको ने ऐज की चोट का मजाक बनाया। 2010 में हुए Royal Rumble में ऐज ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। ऐज ने 29वें नंबर पर एंट्री की और खासतौर पर क्रिस जैरिको को हैरान कर दिया।
ऐज ने रंबल मैच में जैरिको समेत अपने सबसे बड़े दुश्मन जॉन सीना को एलिमिनेट किया और अंत में Royal Rumble मैच को अपने करियर में पहली बार जीता। इसके अलावा ऐज ने 2020 में हुए Royal Rumble मैच में भी चौंकाने वाली वापसी करते हुए 9 साल बाद WWE रिंग में पहला मैच लड़ा था। हालांकि इस मैच को वो जीत नहीं पाए थे, लेकिन उनकी वापसी Royal Rumble इतिहास के यादगार पलों में एक है और हमेशा रहेगा।
#) क्रिस जैरिको 2013 में हुए WWE Royal Rumble में आए थे नजर
2011-12 में WWE से ब्रेक लेने के बाद क्रिस जैरिको ने 2013 में हुए Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने दूसरे नंबर पर एंट्री की और पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। जैरिको ने मैच में 47 मिनट बिताए और अंत में उन्हें पहले नंबर पर एंट्री करने वाले डॉल्फ जिगलर ने एलिमिनेट किया।
क्रिस जैरिको WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार रहे हैं और उनका प्रदर्शन Royal Rumble मैच में काफी ज्यादा शानदार रहा है। हालांकि जैरिको अब WWE का हिस्सा नहीं है और वो AEW में जा चुके हैं। वहां भी जैरिको काफी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं।
#) ट्रिपल एच ने 2016 में हुए WWE Royal Rumble मैच में किया था हैरान
रोमन रेंस और मैकमैहन फैमिली की फिउड 2015 के अंत में शुरू हुई और WrestleMania में जाकर जिसका अंत हुआ था। इसी वजह से 2016 में रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करते हुए WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाना पड़ा था।
ट्रिपल एच ने सभी को हैरान करते हुए Royal Rumble मैच में एंट्री की। उन्होंने न सिर्फ रोमन रेंस को एलिमिनेट किया, बल्कि अंत में डीन एंब्रोज को एलिमिनेट करते हुए 14वीं बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ट्रिपल एच की वापसी की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और इसी वजह से फैंस के लिए इस मैच में उन्हें देखना बहुत बड़ा सरप्राइज था।
#1) जॉन सीना ने 2008 में हुए Royal Rumble में चौंकाया था
Royal Rumble इतिहास के सबसे हैरान करने वाली वापसी 2008 में जॉन सीना के रूप में हुई थी। अक्टूबर 2007 में गंभीर चोट के कारण बाहर होने वाले सीना ने सभी को चौंकाते हुए 2008 रंबल मैच में 30वें नंबर पर वापसी की।
सीना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। अंत में जॉन सीना ने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए पहली बार अपने करियर में Royal Rumble मैच जीता। सीना को इस मैच में वापसी के बाद जबरदस्त हाइप मिला था और इस मैच को उनके करियर के सबसे बड़े रिटर्न के तौर पर भी देखा जाता है।