किसी कंपनी का गोल्डन बॉय बनने के लिए उस क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल करने और उस कार्य को निपुणता से करने की क्षमता होनी जरूरी है, लेकिन जहां तक WWE का सवाल है, यहां चीजों को थोड़े अलग तरीके से किया जाता हैं। यहां एक गोल्डन बॉय कंपनी का चेहरा बन जाता है जिन्हें सिर्फ उनके आकार और व्यक्तित्व की वजह से चुना जाता है जबकि प्रतिभा और चरित्र विकास को नजरंदाज किया जाता है।
इस समय WWE में रोमन रेंस टॉप रैसलर हैं। रोमन रेंस रिंग के अंदर अच्छा काम करते हैं और फिलहाल कंपनी के टॉप डॉग हैं। लेकिन फैन्स भी इस बात से सहमत होंगे कि WWE में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस टाइटल के हकदार हैं और जिन्हें शायद एक बड़ा पुश दिया जाए तो वे भी WWE की बागडोर संभाल सकते हैं।
सम्मानीय जिक्र :
5. सेमी ज़ैन
4. डीन एम्ब्रोज़
3. सैथ रोलिंस
2. एजे स्टाइल्स
1. सीएम पंक
यहां 4 सुपरस्टार हैं जो WWE में रोमन रेंस की जगह 'टॉप' पर आ सकते हैं...
#4 फिन बैलर
WWE के आकर्षक चरित्रों के बारे में जब-जब बात होती तब-तब इस आदमी के नाम का जिक्र किया जाता है। फिन बैलर WWE के सबसे करिश्माई सुपरस्टारों में से एक है, जो दर्शकों को उनकी कलात्मक क्षमताओं और डीमन चरित्र के साथ मुग्ध करते हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि विंस मैकमैहन बैलर की WWE पर राज करने की क्षमता को कभी नहीं समझ पाएंगे, लेकिन जब भविष्य में ट्रिपल एच को WWE की बागडोर सौंपी जाएगी तो हमें उम्मीद है कि वह बैलर को शीर्ष पर रखना चाहेंगे क्योंकि ' द गेम 'और WWE यूनिवर्स उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
यह एक नया युग है और स्पोर्ट्स एंटरटेंनमेंट में काफी बदलाव हुआ है, एक सुपरस्टार को कैसा होना चाहिए इस बारे में फैन्स की धारणा में बदलाव आया है और फिन बैलर निश्चित रूप से स्पॉटलाइट चुराकर आने वाले वर्षों तक कंपनी पर राज करने के लिए निश्चित रूप से योग्य हैं। ट्रिपल एच से उम्मीद है कि वह WWE में बुलेट क्लब को लाकर इस फर्स्ट-एवर यूनिवर्सल चैंपियन को लीडर बनाकर जिससे इस मंच पर और प्रतिभाशाली रैसलर्स को उभरने का मौका देगी, लेकिन इससे WWE प्रबंधन को भी पता चल जाएगा कि बैलर वास्तव में लोगों के बीच कितने लोकप्रिय है।