WWE में द रॉक (The Rock) ने अपना डेब्यू साल 1996 में किया था और रेसलिंग में बहुत कम अनुभव होने के बाद भी उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बहुत बड़ा पुश देने का प्रयास किया गया। धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्हें फेम भी मिल रहा था। मगर उनके करियर ने 1998 में आए हील टर्न के बाद रफ़्तार पकडनी शुरू की।रॉक अपने करियर में 8 बार WWE चैंपियन बने और 2000 के दशक की शुरुआत तक वो प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे जाने माने रेसलर्स में शामिल हो चुके थे। मगर इसी समय उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने लगी थी। इसी के चलते उन्होंने 2004 में WWE छोड़ने का निर्णय लिया।उन्होंने अपने करियर में द अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्हें द रॉक अपने करियर में सिंगल्स मैचों में केवल एक बार हरा पाए।WWE दिग्गज एडी गुरेरोB/R Wrestling@BRWrestlingThis @TheRock vs. Eddie Guerrero match was 🔥🔥🔥twitter.com/089968Raph_/st…3:12 AM · Jul 23, 20201617355This @TheRock vs. Eddie Guerrero match was 🔥🔥🔥twitter.com/089968Raph_/st…एडी गुरेरो अपने दौर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे। WWE चैंपियन बनने के अलावा भी अपने करियर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। WWE में द रॉक के साथ उनकी पहली भिड़ंत साल 2000 के जुलाई के महीने में एक SmackDown एपिसोड में हुई, मगर वो एक टैग टीम मैच रहा।दोनों पहली बार किसी वन-ऑन-वन मैच में 2002 के जुलाई महीने के Raw के एपिसोड में आमने-सामने आए। उस समय द रॉक WWE चैंपियन हुआ करते थे, उसी समय Raw में उनकी भिड़ंत गुरेरो से हुई। मैच में गुरेरो ने बेईमानी से जीत दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।Aaron Rift of NoDQ.com 🌎@aaronriftI feel like this match with The Rock vs. Eddie Guerrero on #RAW from 2002 was the match that took Eddie's career to the next level. Eddie's promo earlier on the show and the match showed the world that he could hang with Rock. twitter.com/089968Raph_/st…7:37 AM · Jul 22, 202027052I feel like this match with The Rock vs. Eddie Guerrero on #RAW from 2002 was the match that took Eddie's career to the next level. Eddie's promo earlier on the show and the match showed the world that he could hang with Rock. twitter.com/089968Raph_/st…अंत में द रॉक ने द पीपल्स एल्बो लगाने के बाद मेक्सिकन सुपरस्टार को पिन कर जीत हासिल की। इसके अलावा उनका टैग टीम मैचों में कई बार आमना-सामना हुआ, मगर दूसरा सिंगल्स मैच होना अब संभव नहीं है क्योंकि गुरेरो 2005 में स्वर्ग सिधार चुके हैं।