रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो चुका है और हर सुपरस्टार इस इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है ताकि वह मेन कार्ड में आ सके। हालांकि, निराश कर देने वाली बात यह है कि इस साल भी WWE की क्रिएटिव टीम मेन कार्ड में पार्ट टाइमर रैसलर्स जैसे जॉन सीना को रखेगी। अगर ऐसा होता है तो पूरे मेन रोस्टर में केवल कुछ ही फुल टाइमर रैसलर्स बचेंगे जो कि मेन कार्ड में होंगे। अभी के लिए ऐसा लगता है कि जिन रैसलर्स को मेन कार्ड में होना चाहिए वो भी 'आंद्रे द जाएंट मैमोरियल बैटल रॉयल' में होंगे। आइए जाने ऐसे ही 4 रैसलर्स के बारे में जो WWE में अपनी दिशा से भटक चुके हैं....
#4 डॉल्फ जिगलर
साल 2017 डॉल्फ ज़िगलर और उनके फैंस के लिए बहुत ही बेकार साबित हुआ। इनके लिए साल 2018 की शुरुआत भी इसी तरह हुई। हाल ही में जिगलर ने अपने करियर को मजबूत बनाने के लिए अपनी यूएस चैंपियनशिप बेल्ट को छोड़ दिया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE में इस समय केवल कुछ ही रैसलर्स हैं जो ज़िगलर की इन-रिंग परफॉरमेंस को टक्कर दे सकते हैं। इस समय डॉल्फ को एक 5 स्टार मैच में जीत की जरूरत है जिसमें वो 20 मिनट तक अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दें। अगर वो ऐसे मैच में रैंडी ऑर्टन, सैमी जेन और केविन ओवंस जैसे रैसलर्स के सामने हारते भी हैं तो भी उन्हें WWE में काफी पुश मिलेगा।
#3 रैंडी ऑर्टन
इनके लिए साल 2017 की शुरुआत काफी अच्छी तरह हुई। इन्होंने रॉयल रंबल मैच भी जीता और अपना फेस टर्न भी किया। इसके अलावा उन्होंने ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप बेल्ट भी जीती। लेकिन रूसेव के साथ फिउड और सैमी जेन और केविन ओवंस के साथ मैच के कारण इन्होंने अपनी लोकप्रियता खो दी। इन्हें वापस अपनी लोकप्रियता पाने के लिए अपना हील टर्न करना होगा। इसके अलावा द अथॉरिटी, एवोल्यूशन, लैगेसी और द वायट् फैमिली जैसे टैग टीम का अनुभव इनके काफी काम आ सकता है। अगर WWE इनका इस्तेमाल सही से करती है तो रैंडी फिर से WWE में अपनी लोकप्रियता को वापस पा लेंगे।
#2 मैट हार्डी
जब जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने रैसलमेनिया में अपना डेब्यू किया था तब सबके मन मे केवल यही सवाल था कि यह दोनों अपने ब्रोकन अवतार में कब आएंगे। काफी बार लगातार हारने के बाद मैट हार्डी दूसरे अवतार में आये लेकिन उन्होंने फैंस को काफी निराश किया। इस समय मैट हार्डी को दूसरे ब्रांड में डाल देना चाहिए और इन्हें दर्शको के सामने ज्यादा दिखाना चाहिए। जब तक जैफ हार्डी अपनी वापसी नहीं कर लेते तब तक मैट हार्डी को ब्रे वायट के साथ फिउड करनी चाहिये।
#1 फिन बैलर
साल 2017 फिन के लिए किसी रोलर कोस्टर की राइड से कम नहीं था। शुरुआती समय में फिन को काफी पुश मिल रहा था लेकिन उसके बाद इलायस और ब्रे वायट जैसे रैसलर्स के साथ फिउड शुरू करने के बाद से ही इन्होंने अपनी लोकप्रियता खो दी। बुलेट क्लब को फिर से जोड़ने के बाद हमें लगा कि फिन को दोबारा से पुश मिल रहा है लेकिन उसके बाद जॉन सीना ने इन्हें हराकर इनको मिल रहे पुश को पूरी तरह खत्म कर दिया। अब इन्हें वापस से रॉ का टॉप रैसलर बनने के लिए हील टर्न करना होगा। यही एक तरीका है जिससे फिन दोबारा से लोगो की नज़रों में आ सकते है। लेखक- प्रो रैसलिंग गीक, अनुवादक- ईशान शर्मा