#1 फिन बैलर
साल 2017 फिन के लिए किसी रोलर कोस्टर की राइड से कम नहीं था। शुरुआती समय में फिन को काफी पुश मिल रहा था लेकिन उसके बाद इलायस और ब्रे वायट जैसे रैसलर्स के साथ फिउड शुरू करने के बाद से ही इन्होंने अपनी लोकप्रियता खो दी। बुलेट क्लब को फिर से जोड़ने के बाद हमें लगा कि फिन को दोबारा से पुश मिल रहा है लेकिन उसके बाद जॉन सीना ने इन्हें हराकर इनको मिल रहे पुश को पूरी तरह खत्म कर दिया। अब इन्हें वापस से रॉ का टॉप रैसलर बनने के लिए हील टर्न करना होगा। यही एक तरीका है जिससे फिन दोबारा से लोगो की नज़रों में आ सकते है। लेखक- प्रो रैसलिंग गीक, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor