समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। अगली रात उन्होंने अपना टाइटल फिन बैलर के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया और फिर स्ट्रोमैन ने आकर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट उनपर कैश-इन करने की कोशिश की लेकिन द शील्ड ने मिलकर उन्हें रोक दिया।
अब रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना हैल इन ए सैल में होने वाला है जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे। ज्यादातर फैंस रोमन रेंस को चैंपियन के तौर पर नहीं देखना चाहते क्योंकि WWE में कई ऐसे काबिल रैसलर्स हैं जिन्हें टाइटल की जरूरत रेंस से ज्यादा है।
आइए जानते हैं 4 रैसलर्स बारे में जो रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत सकते हैं।
#4 केविन ओवंस
मंडे नाइट रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिन्स को हराने में नाकामयाब होने के बाद, ओवंस ने WWE को छोड़ दिया।
हालांकि यह स्टोरीलाइन बाद में ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनने में मदद करेगी। वह पॉल हेमन के नए क्लाइंट बनकर अपनी वापसी कर सकते हैं। ओवंस रिंग के अंदर और माइक पर काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन, हेमन को उनका एडवोकेट बनाने से उन्हें सिर्फ फायदा होगा।
वह रोमन रेंस के किसी ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं और फैंस उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देख खुश भी होंगे।
#3 डीन एम्ब्रोज
पिछले कुछ महीनों से ऐसी अफवाहें आ रही है कि डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिन्स के खिलाफ अपना हील टर्न कर सकते हैं, लेकिन क्या होगा अगर अपना ही रेंस के खिलाफ करें?
हमने पहले भी सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज के बीच मुकाबले देखे हैं लेकिन रोमन रेंस के साथ ऐसा केस नहीं रहा है।
अगर डीन एंब्रोज हैल इन ए सैल में अपना हील टर्न करते हैं तो स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर से बाहर निकलना पड़ेगा। हालांकि, कंपनी तीनों रैसलर्स को एक ही दुश्मनी में भी डाल सकती है जिससे हमें आने वाले समय में अच्छा ट्रिपल थ्रेैट मुकाबला दिख सकता है।
#2 फिन बैलर
फिन बैलर समरस्लैम 2016 में WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने जब उन्होंने सैथ रॉलिन्स को हराया।
वह मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और अपनी चैंपियनशिप WWE को वापिस देने के बाद, उन्हें टाइटल के लिए री-मैच नहीं मिला जब तक कि रोमन रेंस ने उनका सामना नहीं किया।
पिछले कुछ महीनों से WWE बैलर को खराब दुश्मनी और स्टोरीलाइन में डाल रही है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने से वह अपना मोमेंटम वापस पा सकते हैं।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
स्ट्रोमैन और रेंस का सामना हैल इन ए सैल में होने वाला है लेकिन अफवाहों के अनुसार रेंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगे। फैंस स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल जीतते हुए देखना चाहते हैं और हैल इन ए सैल इसके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है।
पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न किया और इसके बावजूद भी फैंस स्ट्रोमैन को चीयर कर रहे थे।
WWE को फैंस की बात सुननी चाहिए और स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप देनी चाहिए। स्ट्रोमैन में वो सभी खूबियां है जिससे वह एक अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।