Bray Wyatt: WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में ब्रे वायट (Bray Wyatt) का सैगमेंट देखने को मिला। ब्रे वायट के इस सैगमेंट के दौरान एक बार फिर अंकल हाउडी (Uncle Howdy) का दखल देखने को मिला। इस बार अंकल हाउडी ने अपना मास्क हटाते हुए अपना चेहरा दिखाया। अंकल हाउडी का चेहरा काफी अजीब और डरावना था।
इसके बाद से ही सभी यह जानना चाहते हैं कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे किसका हाथ है। बता दें, सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग सुपरस्टार्स के अंकल हाउडी होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे हो सकते हैं।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार एरिक रोवन
एरिक रोवन WWE में ब्रे वायट के फैक्शन का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें साल 2020 में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। ब्रे वायट की वापसी के साथ ही एरिक के WWE में वापसी की अफवाहें सामने लगी हैं और संभव है कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे एरिक रोवन हो सकते हैं।
देखा जाए तो एरिक रोवन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और उनकी हाईट 6 फुट 8 इंच है। यही कारण है कि अगर वो WWE में अंकल हाउडी का रोल निभाते हैं तो उन्हें काफी खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि अंकल हाउडी के कैरेक्टर में एरिक रोवन फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं।
3- ब्रे वायट के भाई बो डैलस
बो डैलस को साल 2021 में रिलीज कर दिया गया था और ऐसा लग रहा है कि उनकी जल्द ही WWE में वापसी देखने को मिलने वाली है। बो डैलस के भी अंकल हाउडी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अंकल हाउडी ने जिस तरह की ईयर रिंग पहनी हुई थी, उस तरह की ईयर रिंग पहने बो डैलस पहले नज़र आ चुके हैं।
इस चीज़ के जरिए शायद WWE ने संकेत देने की कोशिश की है कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे बो डैलस का हाथ है। अगर ऐसा है तो यह पहली बार होगा जब बो डैलस को मेन रोस्टर में इतना महत्वपूर्ण कैरेक्टर निभाने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो इस कैरेक्टर के जरिए बो डैलस के पास एक बार फिर फैंस के बीच लोकप्रिय होने का शानदार मौका होगा।
2- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के अंकल बैरी विंडहैम
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के अंकल बैरी विंडहैम के भी अंकल हाउडी होने की अटकलें सामने आ रही हैं। अंकल हाउडी का कैरेक्टर ब्रे वायट के अंकल बैरी विंडहैम से प्रेरित है। यही कारण है कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे बैरी विंडहैम हो सकते हैं।
मौजूदा समय में बैरी विंडहैम 62 साल के हो चुके हैं इसलिए अगर वो अंकल हाउडी के कैरेक्टर में नज़र भी आते हैं तो वो शायद ही रेसलिंग करते हुए दिखाई देंगे। इसके बजाए वो एक लीडर के रूप में दिखाई दे सकते हैं और ब्रे वायट के फैक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें, बैरी विंडहैम भी प्रोफेशनल रेसलर रह चुके हैं और उन्हें साल 2012 में WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई थी।
1- खुद WWE सुपरस्टार ब्रे वायट अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे हो सकते हैं
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को रेसलिंग के जीनियस के रूप में जाना जाता है और अंकल हाउडी कैरेक्टर इसका एक उदाहरण है। ब्रे वायट अपने करियर के दौरान कई अलग-अलग कैरेक्टर्स में दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि अंकल हाउडी कैरेक्टर के पीछे भी ब्रे वायट हो सकते हैं।
ऐसा लग रहा है कि काफी हैवी मेकअप के जरिए अंकल हाउडी कैरेक्टर को तैयार किया गया है। यही कारण है कि अगर ब्रे वायट ने अंकल हाउडी का कैरेक्टर निभाया भी है तो उन्हें हैवी मेकअप की वजह से पहचानना मुश्किल हो रहा है। संभव है कि द फीन्ड की ही तरह अंकल हाउडी WWE में ब्रे वायट का अल्टर इगो (दूसरा रूप) हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।