एजे स्टाइल्स प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 34 पर शिंस्के नाकामुरा के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार थे, लेकिन एमएसजी में लाइव इवेंट के दौरान उन्हें चोट लग गई और वह रैसलमेनिया 34 से बाहर होने की कगार पर है। शुरु में तो उनकी चोट मामूली लग रही थी लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मेल्टजर की लेटेस्ट रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगर एजे स्टाइल्स अगर रैसलमेनिया से बाहर होते हैं तो कौन सा सुपरस्टार उनकी जगह नाकामुरा से मुकाबला करेगा। यहां पर 4 ऐसे सुपरस्टार हैं जो एजे स्टाइल्स के रैसलमेनिया 34 से बाहर पर उनकी जगह ले सकते हैं। ऑनरेबल मेंशन - बैरन कॉर्बिन, बॉबी रुड, रुसेव
रैंडी ऑर्टन
खराब बुकिंग के कारण स्मैकडाउन ब्रांड के स्तर में काफी गिरावट काफी आई है। स्मैकडाउन को जल्द ही किसी अच्छी स्टोरीलाइन की जरुरत है। रैंडी ऑर्टन के यूएस चैंपियनशिप प्रोग्राम के कारण उनकी विश्वसनीयता में कमी आई है। ऐसे में उनके करियर को वापस ट्रैक पर लाने के लिए रैसलमेनिया के मेन इवेंट से अच्छी जगह कोई नहीं होगी। एक हील के रुप में नाकामुरा के साथ उनका मैच उनके करियर को फिर से वापस ट्रैक पर ले आएगा। इसे भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जो इस साल WWE में वापसी कर सकते हैं
डॉल्फ ज़िगलर
रैसलमेनिया 34 पर एजे स्टाइल्स की जगह डॉल्फ ज़िगलर भी एक विकल्प हैं। डॉल्फ ज़िगलर को रिंग में उनकी शानदार क्षमता के लिए जाना जाता है। उनका WWE में री-साइनिंग सेगमेंट देखकर आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि वह रैसलमेनिया के लिए हकदार नहीं हैं। यह वाकई दुर्भाग्य है कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे डॉल्फ ज़िगलर के पास रैसलेमनिया 34 पर एक भी सिंगल मैच नहीं है, जबकि वह WWE में तीसरे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले रैसलर हैं। अगर वह रैसलमेनिया 34 पर चैंपियन बनकर बाहर आए तो इसमें हैरानी नहीं चाहिए।
केविन ओवंस
केविन ओवंस एक हील के रुप में रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर चार चांद लगा सकते हैं। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए जाने के बाद से वह हमेशा से मेन इवेंट पिक्चर में रहे हैं और फिलहाल वह रैसलमेनिया 34 पर शेन मैकमैहन और सैमी जेन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हैं। अगर एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 34 पर नाकामुरा के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो केविन ओवंस उनकी जगह लेने के लिए सबसे अच्छे विकल्प के रुप में हैं। इसके अलावा एजे स्टाइल्स की चोट केविन ओवंस के साथ फ्रेश फिउड की शुरुआत कर सकती है।
सैमी जेन
अगर कंपनी WWE यूनिवर्स को रैसलमेनिया 34 पर WWE चैंपियनशिप के लिए एक टेक्निकल रैसलिंग बाउट दिखाना चाहती है तो फिर शिंस्के नाकामुरा के लिए इससे अच्छा विकल्प कुछ नहीं हो सकता। एजे स्टाइल्स की जगह सैमी जेन सबसे बेहतर विकल्प हैं। इससे पहले सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच NXT में शानदार मुकाबला हो चुका है। हमें उम्मीद है कि अगर एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया से बाहर होते हैं तो सैमी जेन उनकी जगह लेंगे, लेकिन फिर भी हम चाहेंगे कि एजे स्टाइल्स इस मुकाबले में शामिल हों और किसी को उनकी जगह न लेनी पड़े। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव