डॉल्फ ज़िगलर
रैसलमेनिया 34 पर एजे स्टाइल्स की जगह डॉल्फ ज़िगलर भी एक विकल्प हैं। डॉल्फ ज़िगलर को रिंग में उनकी शानदार क्षमता के लिए जाना जाता है। उनका WWE में री-साइनिंग सेगमेंट देखकर आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि वह रैसलमेनिया के लिए हकदार नहीं हैं। यह वाकई दुर्भाग्य है कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे डॉल्फ ज़िगलर के पास रैसलेमनिया 34 पर एक भी सिंगल मैच नहीं है, जबकि वह WWE में तीसरे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले रैसलर हैं। अगर वह रैसलमेनिया 34 पर चैंपियन बनकर बाहर आए तो इसमें हैरानी नहीं चाहिए।
Edited by Staff Editor