फैंस को भले ही यह बात अच्छी न लगे लेकिन सच तो यही है कि अंडरटेकर को पिछले साल रैसलमेनिया पर रोमन रेंस के हाथों हार मिली थी। इस अद्भुत रैसलर ने फैंस को कई दशकों से एंटरटेन किया है, और इस बार भी ये निश्चित है कि वो रैसलमेनिया पर आएंगे। ये खबरें भी आ रही हैं कि अंडरटेकर का ये आखिरी मैच होगा।
अब चूंकि ऐसा होना संभावित है तो क्यों ना किसी ऐसे रैसलर को ये मौका मिले जो आने वाले समय में इससे फायदा प्राप्त कर सके और उसे सुपरस्टारडम मिले।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 4 रैसलर्स के बारे में जिन्हें ये मौका मिलना चाहिए:
#4 मॉन्स्टर अमंग मेन
1 / 4
NEXT