4 WWE रैसलर्स जो Raw में वापसी या डेब्यू कर सकते हैं 

Kurt Angle and Vince McMahon

#1 लार्स सुलिवन

Ad
Lars Sullivan

लार्स सुलिवन जल्द ही मेन रोस्टर में आने वाले हैं। WWE ने खुद इस बात की जानकारी दी है। सुलिवन काफी अच्छे रैसलर हैं और उनके रॉ में आने से चीज़ें काफी अच्छी बन सकती है। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर के ब्रायन अल्वारेज के अनुसार, रॉ में विंस मैकमैहन कई रैसलर्स का डेब्यू करवा सकते हैं।

Ad

सुलिवन उनमें से ही एक रैसलर हो सकते हैं। अगर WWE सुलिवन को रॉ में लाती है तो इससे रॉयल रम्बल के लिए उन्हें एक बड़ी स्टोरीलाइन में डाला जा सकेगा।

NXT के अंदर इन्होंने काफी अच्छा काम किया था और इस कारण इन्हें जल्द से जल्द मेन रोस्टर में लाकर किसी बड़े रैसलर के खिलाफ दुश्मनी में डालना चाहिए।

कल की रॉ में सुलिवन आकर फैंस को खुश कर सकते हैं। अब देखना होगा कि कल रॉ में कोई रैसलर अपनी वापसी या डेब्यू करता है या फिर नहीं।

लेखक- निशांत जयराम; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications