WWE दुनिया के सबसे पुराने प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में से एक है और यहां हमेशा से सुपरस्टार्स का आना जाना लगा रहा है। चूंकि ये आज दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां एक बार काम करने मात्र से ही किसी रेसलर को खूब फेम मिल सकता है।आमतौर पर रेसलर्स कई साल के लिए कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी उत्पन्न होने लगती है जब सुपरस्टार्स को बड़ा पुश नहीं दिया जा सकता। पिछले 2 सालों के अंदर विंस मैकमैहन के प्रमोशन ने काफी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ किया है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो खुद कंपनी छोड़कर गए हैं।मौजूदा समय की बात करें तो कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से साफ मना कर दिया था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्होंने WWE के साथ नई डील साइन करने से इनकार कर दिया था।#)पूर्व WWE सुपरस्टार सिजेरोWrestlingWorldCC@WrestlingWCCCesaro has quietly left WWE2:17 AM · Feb 25, 20223897374Cesaro has quietly left WWE https://t.co/3qAgvaxbu9सिजेरो WWE छोड़ने वाले सबसे नए नामों में से एक हैं, जिनका कुछ दिन पूर्व ही कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ है। उन्होंने करीब एक दशक के समय तक विंस मैकमैहन की कंपनी में काम किया, इसलिए उनका नई डील पर साइन ना करने का फैसला काफी लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा।हालांकि सिजेरो ने इस बात पर से पर्दा नहीं उठाया है कि उन्होंने कंपनी क्यों छोड़ी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपनी बुकिंग को लेकर खुश नहीं थे। आपको याद दिला दें कि पिछले साल सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन समाप्त होने के बाद से ही स्विस सुपरमैन को अच्छे से बुक नहीं किया जा रहा था।A Kenny For Your Thoughts@akfytwrestlingYour reminder that Cesaro beat Seth Rollins CLEAN at WrestleMania 37Not only did WWE fail to capitalize but now he’s gone. Sad to see.3:48 AM · Feb 25, 2022381Your reminder that Cesaro beat Seth Rollins CLEAN at WrestleMania 37Not only did WWE fail to capitalize but now he’s gone. Sad to see. https://t.co/85KSMHUp7gकभी उनकी टैग टीम स्टोरीलाइंस में वापसी के संकेत दिए गए तो कभी लोअर-कार्ड सिंगल्स स्टोरीलाइन देने की कोशिश की गई। WrestleMania 37 और WrestleMania Backlash में क्रमशः सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ धमाकेदार मैच लड़ कर उन्होंने दिखाया कि वो कितने बेहतरीन रेसलर हैं। इसके बावजूद उनके पुश को ड्रॉप करने का फैसला बेहद खराब रहा।