#4 जैफ हार्डी
जैफ अभी 40 साल के हैं और इस लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा रैसलर हैं। कायदे से उनके पास अभी तक 2 से 3 मिडकार्ड रन होने चाहिए। हालांकि इस वक्त ऐसा होता संभव नहीं दिख रहा है। इंजरी से वापसी के बाद WWE उन्हें फोड़र से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करेगा। लेकिन किसी सुपरस्टार के साथ ऐसा करना अच्छा नहीं है। फैन्स को उनका रिंग में डेयरडेविल एटीट्यूड काफी पसंद आता है और वे पहले शानदार मुकाबलों के प्रतिभागी रहे हैं यह एक लंबा शॉट हो सकता है, लेकिन जैफ हार्डी का रिटायरमेंट मैच एजे स्टाइल्स रिटायर के साथ होना चाहिए। जब तक जैफ हार्डी वोकन यूनिवर्स में बुक नहीं किए जाते तब तक उनका WWE रॉ में रहने का कोई मतलब नहीं है। वे लगभग एक साल तक इस ब्रांड के इर्द-गिर्द घूमते रहेंगे और इसके बाद स्मैकडाउन लाइव में शामिल होंगे जहां एजे स्टाइल्स को मुकाबले के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि इस मैच में कोई खलल पैदा कर सकता है। इससे आने वाले महीनों में हमें प्रोग्राम बिल्ड करने में काफी मदद मिलेगा। यह देखना काफी दिलचस्प होगा जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स एक टाइटल चैलेंज के लिए कैसे उकसाते हैं। लेखक: तुषार एल, अनुवादक: तनिष्क