WWE पिछले कई दशकों से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बना हुआ है और इस लंबे सफर में कंपनी को बहुत कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उदाहरण के तौर पर 1990 के दशक में WCW ने विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के लिए मुश्किलें बहुत बढ़ा दी थीं।वहीं साल 2020 में COVID-19 महामारी ने पूरी दुनिया पर बहुत बुरा प्रभाव छोड़ा और WWE भी इससे बच नहीं पाई। महामारी के कारण कंपनी को अपने बजट में भारी कटौती करनी पड़ी, जिसके चलते कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का कठिन निर्णय लिया गया।ये रेसलर्स के रिलीज़ होने का दौर साल 2021 में भी जारी रहा और अभी तक काफी संख्या में रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को कंपनी से निकाला जा चुका है। उन्हीं रेसलर्स को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम रिलीज़ हो चुके उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने अभी तक WWE से निकाले जाने के बाद कोई मैच नहीं लड़ा है।#)पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट/द फीन्ड View this post on Instagram Instagram Postसाल 2019 में ब्रे वायट को द फीन्ड का किरदार दिया गया था, जो थोड़े ही समय में प्रो रेसलिंग फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन चुका था। इस दौरान उनकी सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड धमाकेदार रहीं।साल 2020 के अंतिम महीनों में वायट के साथ स्थिति ऐसी बन चुकी थी कि वो कई-कई हफ्तों तक ऑन-स्क्रीन भी नजर नहीं आते थे। उस समय कहा गया कि खराब मानसिक स्वास्थ्यस के जूझने के कारण उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया, लेकिन उनका WWE टीवी पर 2021 में भी बहुत कम मौकों पर नजर आना, कुछ अच्छा होने के संकेत बिल्कुल नहीं दे रहा था।AJFwrestling@AJFwrestlingOn this day 5 years ago, Bray Wyatt won the WWE championship in an Elimination Chamber match defeating John Cena, AJ Styles, Baron Corbin, Dean Ambrose and The Miz3:31 AM · Feb 12, 202213614On this day 5 years ago, Bray Wyatt won the WWE championship in an Elimination Chamber match defeating John Cena, AJ Styles, Baron Corbin, Dean Ambrose and The Miz https://t.co/Ti9qvD4eBZआपको याद दिला दें कि WWE ने उन्हें साल 2021 के जुलाई महीने में रिलीज़ करने का फैसला लिया था। उसके बाद वो अभी तक प्रो रेसलिंग रिंग में फाइट करते हुए नजर नहीं आए हैं और पिछले साल की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वायट फिल्मी करियर पर फोकस करने वाले हैं।