WWE ने इस साल बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और उनके द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में कुछ बड़े स्टार्स भी शामिल थे। बता दें, WWE द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार्स की लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), ब्रे वायट (Bray Wyatt) जैसे लोकप्रिय स्टार्स भी शामिल थे। बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किये जाने की वजह से WWE को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था।हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें WWE उनके रोस्टर से जाने नहीं देना चाहती थी लेकिन वो उन्हें जाने से नहीं रोक पाई थी। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलिंग कंपनी में कुछ नया करने के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने साल 2021 में अपनी मर्जी से WWE छोड़ दी थी।4- पूर्व WWE सुपरस्टार काइल ओ'राइली ने हाल ही में कंपनी छोड़ दी थी View this post on Instagram Instagram Postकाइल ओ'राइली NXT के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और इस साल हुए NXT WarGames के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होना था। हालांकि, काइल ने कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने का फैसला करते हुए WWE छोड़ दी थी। बता दें, काइल ओ'राइली ने WarGames में वॉन वैगनर के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में इम्पीरियम का सामना किया था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, इस मैच में इम्पीरियम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद वॉन और काइल की जोड़ी टूट गई थी। वहीं, कंपनी छोड़ने से पहले काइल ने NXT के एक एपिसोड के दौरान स्टील केज मैच में वॉन वैगनर का सामना किया था। इस मैच में वॉन, काइल को हराने में कामयाब रहे थे और मैच के बाद वॉन ने काइल पर जबरदस्त हमला कर दिया था। WWE छोड़ने के बाद काइल ने इस हफ्ते AEW Dynamite में शानदार डेब्यू किया। डेब्यू के बाद काइल ने एडम कोल को मैच जीतने में मदद की थी।