#2 रूसेव
हालांकि WWE में आने के बाद उन्हें एक फॉरेन हील का चरित्र दिया गया लेकिन रूसेव ने इस चरित्र को बखूबी निभाया है। वह एक ऐसे आदर्श मजबूत रैसलर हैं जिसकी WWE को सख्त जरूरत थी लेकिन आखिरकार WWE ने रूसेव की इस गति को पूरी तरह से रौंद डाला। रूसेव जैसे एक सुपरस्टार को, जो पहले रोमन रेन्स जैसे सुपरस्टारों को पछाड़ते थे, को मिड कार्ड में धकेलना एक शर्मनाक बात है। हालांकि 'रूसेव डे' गिमिक उन्हें फायदा तो पहुंचा रहा है लेकिन अगर हम इसे दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो यह उतना फायदेमंद साबित नहीं होगा जितना कि अब दिख रहा है। अगर यह जारी रहा और WWE को रूसेव के लिए कोई ठीक स्टोरीलाइन नहीं मिली तो वह शायद ही कभी वर्ल्ड चैंपियन बन पायेंगे।
Edited by Staff Editor