#1 सिजेरो
सिजेरो WWE के वर्तमान रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली प्रोफेशनल रैसलर्स में से एक है और उनमें WWE इतिहास के सबसे महानतम WWE चैंपियन बनने की क्षमता हैं। लेकिन WWE ने कभी सिजेरो के क्षमता को पहचाना ही नहीं और WWE ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में कभी पुश ही नहीं किया। WWE के सबसे बेहतरीन टेक्निकल रैसलर होने के बावजूद 'द स्विस सुपरमैन' ने अभी तक WWE में कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती है। वह अभी शेमस के साथ एक टैग टीम में है और Royal Rumble में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस से भिड़ने वाले हैं। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि WWE का 'किंग आॅफ स्विंग' के लिए कोई दीर्घकालिक प्लान है और हम यह मान सकते हैं कि सिजेरो WWE में कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं बन पायेंगे। लेकिन हम यहां WWE के बारे में बात कर रहे हैं जिसने जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाया था। वह इन चार सुपरस्टारों को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है, कभी ना कभी। लेकिन अभी के लिए हम चाहेंगे कि हमारी भविष्यवाणी टिकी रहे। लेखक - केविन पीटर्स , अनुवादक - संजय दत्ता