ओटिस
एक समय था जब ओटिस और मैंडी रोज की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही थी, इस बीच डॉल्फ जिगलर के शामिल होने से भी ये स्टोरीलाइन दिलचस्प बन गई थी। उन्हें फेम मिल रहा था और इसी के चलते उन्हें 2020 Money in the Bank लैडर मैच में जीत के लिए बुक किया गया।
ब्रीफ़केस के साथ उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पा रही थी, इसलिए उनके कैशइन से पहले ही मिज ने उन्हें हराकर ब्रीफ़केस अपने नाम कर लिया। उसके बाद उनकी चैड गेबल के साथ अल्फा एकेडमी टीम का गठन किया गया। शुरुआत में ओटिस और गेबल की टीम लोगों के लिए दिलचस्प बनी हुई थी, लेकिन अब खराब बुकिंग की वजह से वो फैंस का कोई खास मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं।
Edited by Aakanksha