जैफ हार्डी
जैफ हार्डी की गिनती प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन हार्डकोर रेसलर्स में की जाती है। उनके भाई मैट हार्डी 2020 में WWE को छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने कंपनी के साथ नई डील साइन करने का फैसला लिया था। जैफ को लैजेंड रेसलर का दर्जा प्राप्त है, लेकिन अब आलम ये है कि हाल ही में उन्हें WWE 24*7 चैंपियन का पीछा करते देखा गया था। 24*7 एक ऐसा टाइटल है, जिसकी स्टोरीलाइन में आमतौर पर जॉबर रेसलर्स को शामिल किया जाता है। स्थिति दर्शा रही है कि हार्डी फिलहाल WWE के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो रहे हैं।
Edited by Aakanksha