# 3 रैंडी आॅर्टन
रैंडी आॅर्टन एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं। अपने 15 साल के करियर में उन्होंने काफी चैंपियनशिप जीती हुई है और हाल ही युनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर, वह एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं।
लेकिन बतौर बैबीफेस ,अॉर्टन काफी फिंके लग रहे हैं। वह तभी अच्छा लगते हैं ,जब वह एक विलन की भूमिका निभा रहे होते हैं। उन्होंने बहुत सारे इंटरव्यू में कहा है कि वह खुद अपने इस बैबीफेस रन से ऊब चुके हैं और फिर से हील बनना चाहते हैं।हील बनकर ऑर्टन वर्ल्ड चैंपियन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हील टर्न से उन्हें अपने मौजूदा गिमित से बाहर निकलने का मौका मिलेगा।
Edited by Staff Editor