# 2 रोमन रेंस
रेंस ने WWE में अपना डेब्यू बतौर हील किया था। लेकिन इस ग्रुप के टूटने के बाद से, WWE लगातार रेंस को अपनी कंपनी का टॉप बैबीफेस बनाने की कोशिश कर रही है और हर बार उन्हें असफलता ही प्राप्त हुई हैं।
रेंस हील बनकर WWE पर राज कर सकते हैं क्योंकि उनका हाव भाव बिल्कुल एक हील की तरह है। रेंस एक बैबीफेस के रूप में खासे बेअसर रहे हैं।हील बनाकर रेंस अपने आलोचकों को करारा जवाब दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor