# 1 जॉन सीना
सीना लगभग पिछले 15 साल WWE के टॉप स्टार बने हुए हैं। उन्हें अपने करियर की शुरुआत बतौर हील की थी लेकिन WWE ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें एक बैबीफेस बनाया। लेकिन इतने सालों के बाद उनके किरदार में कोई बदलाव नहीं आया है। उनका किरदार काफी बासी और अपरिहार्य लगता है।
लेकिन अब जबकि वह अंडरटेकर से मैच का कयास लगाया जा रहा है , लगता है कि उन्हें आखिरकार एक हील बनना चाहिए।हील बनकार सीना ना सिर्फ युवा रैसलर्स को प्रोत्साहित कर सकते हैं बल्कि युवा रैसलर्स को आगे नहीं बढ़ने वाले अपनी छवि को सुधार सकते हैं।एक हील टर्न सीना के करियर में नई जान डालने का काम करेगी।
लेखक - सागनिक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor