3. एलिस्टर ब्लैक
रॉ में हुए ड्राफ्ट में एलिस्टर ब्लैक को 6वें राउंड में चुना गया। उन्हें अब WWE ने रॉ से स्मैकडाउन में भेज दिया है। वर्तमान में एलिस्टर एक हील के रूप में स्मैकडाउन में शामिल हुए हैं। स्मैकडाउन में रोमन रेंस पहले ही बड़े हील के रूप में काम कर रहे हैं, ऐसे में WWE उन्हें हील के रूप में किस तरह से बुक करती है यह देखने वाली बात है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस के होते हुए उन्हें स्मैकडाउन में ज्यादा मौके नहीं मिलने वाले हैं। इससे बेहतर काम वह रॉ में रहकर कर सकते थे।
Edited by Ankit Kumar