2. केविन ओवेंस
द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन काफी सही चल रही थी लेकिन ड्राफ्ट में केविन ओवेंस को स्मैकडाउन में भेज दिया गया है और एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड अब रॉ का हिस्सा हैं ऐसे में फैंस को अब केविन बनाम द फीन्ड का मुकाबला नहीं देखने को मिलेगा।
केविन ओवेंस को स्मैकडाउन में मौका कैसे मिलेगा यह तो आने वाले कुछ हफ्तों में साफ हो जाएगा। हमारे ख्याल से केविन के लिए रॉ ब्रांड में ज्यादा मौके थे और फीन्ड के साथ उनकी स्टोरीलाइन को फैंस काफी पसंद करते।
Edited by Ankit Kumar