WWE ड्राफ्ट 2020 का शानदार अंत हो चुका है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से WWE ड्राफ्ट की शुरूआत हुई थी और इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड के साथ इसका अंत हो गया। इस ड्राफ्ट में कुल 84 सुपरस्टार्स को 12 राउंड में चुना गया है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?ड्राफ्ट में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। WWE ने उन सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स ऐसे भी जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल तक नहीं किया गया। View this post on Instagram Round 1️⃣ of Night 2 of the #WWEDraft is already filled with thrills, chills and SURPRISES! #WWERaw #SmackDown A post shared by WWE (@wwe) on Oct 12, 2020 at 5:19pm PDTहम सभी जानते हैं कि ज्यादातर मौकों पर ब्रांड बदलने के बाद सुपरस्टार्स को काफी फायदा हुआ है। एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जाने से सुपरस्टार के पास नई स्टोरीलाइन और नए प्रतिद्वंदी का रास्ता खुल जाता है। हालांकि कई सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में नुकसान भी होता है।इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस ड्राफ्ट के बाद सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।4. WWE सुपरस्टार एंड्राडे View this post on Instagram The Title belongs to me. I will win it back. #uschampion #elrepresentante #faceoflatinos #elidolo #andrade #latino #tranquilaraza 👊🏼👊🏼👊🏼 A post shared by Andrade (@andradealmas) on Jun 9, 2020 at 10:40am PDTएंड्राडे की गिनती WWE के उन सुपरस्टार के रूप में होती है जिनके भविष्य में कंपनी में टॉप पर आने की उम्मीद है। पिछले काफी समय से कंपनी उन्हें लगातार पुश देती आ रही है लेकिन ड्राफ्ट में उन्हें किसी ब्रांड में शामिल न करना उनके भविष्य के लिए बड़े झटके जैसा है।रॉ में एंड्राडे ने अपनी एक अलग जगह बनाई है लेकिन अब वह फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे। उनका ड्राफ्ट में किसी ब्रांड में शामिल न होना यह दर्शाता है कि कंपनी के पास उनके लिए फिलहाल कोई प्लान मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर यह कहा जाए कि इस ड्राफ्ट के बाद एंड्राडे को काफी नुकसान हुआ है तो यह गलत नहीं होगा।फिलहाल अब यह देखने वाली बात होगी की आने वाले कुछ हफ्तों में एंड्राडे के लिए WWE क्या प्लान करती है और उन्हें किस स्टोरीलाइन में शामिल करेगी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?