WWE: विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की वापसी के साथ ही WWE के बेेचे जाने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सऊदी अरब WWE को खरीद चुकी है और अब WWE एक प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि सऊदी अरब द्वारा इस रेसलिंग कंपनी को खरीदे जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। इस वजह से WWE के शोज पर भी बड़ा असर देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें सऊदी अरब द्वारा WWE खरीदे जाने से बिल्कुल भी खुशी नहीं होगी।4- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन को सऊदी अरब द्वारा यह कंपनी खरीदे जाने से बिल्कुल भी खुशी नहीं होगीDorby Allen@DorbyAllenSami Zayn when he finds out Saudi Arabia purchased the WWE3420233Sami Zayn when he finds out Saudi Arabia purchased the WWE https://t.co/CROBdZ558Jसैमी ज़ेन एक ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिन्होंने आज तक सऊदी अरब में हुए प्रीमियम लाइव इवेंट्स में परफॉर्म नहीं किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि सैमी ज़ेन सीरियाई मूल के सुपरस्टार हैं और सऊदी अरब के सीरिया के साथ रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। यही कारण है कि सैमी ज़ेन को सऊदी अरब द्वारा WWE खरीदे जाने से बिल्कुल भी खुशी नहीं होगी।सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगाई जानी शुरू हो चुकी है कि अगर सऊदी अरब WWE को खरीदती है तो सैमी ज़ेन इस रेसलिंग कंपनी को छोड़ सकते हैं। देखा जाए तो सैमी ज़ेन मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और इस वक्त वो द ब्लडलाइन के साथ महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। यही कारण है कि उनका WWE छोड़ना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।3- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंसJunkie 💎@wwe_wwf_JunkieIF the rumours are true, and that’s a HUGE IF, Kevin Owens and Sami Zayn are as good as gone. There is no way they will work for a company owned by the Saudi’s.30326IF the rumours are true, and that’s a HUGE IF, Kevin Owens and Sami Zayn are as good as gone. There is no way they will work for a company owned by the Saudi’s.यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। केविन ओवेंस सऊदी अरब में हुए Greatest Royal Rumble इवेंट में दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके बाद केविन ओवेंस ने सैमी जे़न को अपना सपोर्ट देने के लिए सऊदी अरब में हुए इवेंट्स में परफॉर्म करने से मना कर दिया।यही कारण है कि उन्हें भी अपने दोस्त सैमी की तरह सऊदी अरब द्वारा WWE को खरीदा जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। अगर सऊदी अरब द्वारा WWE खरीदा जाता है तो यह देखना रोचक होगा कि केविन ओवेंस इस चीज़ को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। इस चीज़ पर भी निगाहें होंगी कि यह डील फाइनल होने के बाद वो WWE का हिस्सा बने रहते हैं या नहीं।2- WWE सुपरस्टार जॉन सीनाStephanie McMahon@StephMcMahonToday @WWE makes history with the Greatest Royal Rumble LIVE on @WWENetwork from Jeddah, Saudi Arabia at 12pm ET/9am PT. I can’t wait to see @TripleH & @JohnCena and the first-ever 50 man #RoyalRumble! #WWEGRR4805674Today @WWE makes history with the Greatest Royal Rumble LIVE on @WWENetwork from Jeddah, Saudi Arabia at 12pm ET/9am PT. I can’t wait to see @TripleH & @JohnCena and the first-ever 50 man #RoyalRumble! #WWEGRR https://t.co/XV6XtZHlEfजॉन सीना सऊदी अरब में हुए Greatest Royal Rumble इवेंट में ट्रिपल एच का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके बाद से ही उन्होंने सऊदी अरब में हुए शोज से दूरी बना रखी है। इसकी वजह यह है कि सऊदी अरब के एक लोकप्रिय पत्रकार की हत्या हो गई थी और इसके पीछे सऊदी अरब की सरकार का हाथ बताया जाता है।यही कारण है कि जॉन सीना सऊदी अरब से नाराज हैं और इस देश द्वारा उन्हें WWE को खरीदा जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। अगर सऊदी अरब WWE को खरीदती है तो यह देखना रोचक होगा कि जॉन सीना इस रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म करने को तैयार होते हैं या नहीं।1- WWE दिग्गज ट्रिपल एचJust Alyx@JustAlyxCentralDespite recent changes, Fightful Select reports Triple H will still remain as COO and head of creative for all WWE television. Although this gives me some relief, I don't expect his position to last long. Neither should you.62586Despite recent changes, Fightful Select reports Triple H will still remain as COO and head of creative for all WWE television. Although this gives me some relief, I don't expect his position to last long. Neither should you. https://t.co/kMbu2jQoGjविंस मैकमैहन के WWE से रिटायरमेंट लेने के बाद ट्रिपल एच ने इस रेसलिंग कंपनी की जिम्मेदारी संभाली थी। अभी तक उन्होंने काफी शानदार काम किया है और फैंस को ट्रिपल एच द्वारा बुक किए गए शोज काफी पसंद आए हैं। हालांकि, सऊदी अरब द्वारा खरीदे जाने के बाद WWE एक प्राइवेट कंपनी बन जाएगी।संभव है कि इस स्थिति में ट्रिपल एच का शोज पर से कंट्रोल कम हो सकता है। इस वजह से द गेम अपने हिसाब से शो को बुक नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि उन्हें सऊदी अरब द्वारा WWE को खरीदा जाना शायद ही पसंद आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।