4 फेमस Superstars जो AEW में काम करने के बाद WWE में आए हैं

Ujjaval
WWE में कुछ सुपरस्टार्स AEW से आए हैं
WWE में कुछ सुपरस्टार्स AEW से आए हैं

WWE and AEW: WWE ने पिछले कुछ सालों में ढेरों सुपरस्टार्स सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। बाद में कुछ स्टार्स ने AEW में डेब्यू किया वहीं कुछ इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) का हिस्सा बन गए हैं। AEW में आने के बाद कई रेसलर्स ने सफलता हासिल की लेकिन कई थोड़े असफल रहे हैं।

AEW को अभी तक बहुत ही कम सुपरस्टार्स ने छोड़ा है और कई दिग्गजों ने कॉन्ट्रैक्ट को रिसाइन भी किया है। हालांकि, बहुत कम सुपरस्टार्स ने AEW से WWE में कदम रखा है। इस आर्टिकल में हम AEW में काम कर चुके 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WWE में आए हैं।

4- पूर्व AEW सुपरस्टार ब्लेयर डेवनपोर्ट

ब्लेयर डेवनपोर्ट को बिया प्रिस्टली के नाम से AEW में जाना जाता था। उन्होंने जनवरी 2019 में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और कई लोगों को लगा था कि वो प्रमोशन की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में शामिल होंगी। हालांकि, 13 अगस्त 2020 को AEW ने उन्हें ट्रेवल में दिक्कतों के कारण रिलीज कर दिया था।

उन्होंने NJPW ने कुछ समय काम किया और फिर 24 जून 2021 को उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। पहले ब्लेयर ने NXT UK ब्रांड के काम करके नाम बनाया और अभी वो NXT के मुख्य शो का हिस्सा हैं। उम्मीद है कि वो WWE में आगे अपने लिए बड़ा नाम बनाएंगी।

3&2- ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन

ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को WWE ने 2020 में बजट कट्स के कारण रिलीज कर दिया था। इसी कारण दोनों ही सुपरस्टार्स ने Impact Wrestling में कदम रखा और इसी बीच वो AEW में भी नज़र आने लगे। वो Impact और AEW की पार्टनरशिप के दौरान द एलीट साथ दिखाई दिए।

इस पार्टनरशिप के अंत में बाद गैलोज़ और एंडरसन ने Impact Wrestling में काम जारी रखा और वो NJPW में भी नज़र आने लगे। 26 अगस्त 2022 को गुड ब्रदर्स ने Impact Wrestling में अपना आखिरी मैच लड़ा और उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। उन्होंने दो हफ्ते पहले WWE में कदम रखा।

1- कोडी रोड्स

कोडी रोड्स का AEW से WWE में आना बहुत ही बड़ा सरप्राइज था। वो AEW की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार्स में से एक थे और उनका इस प्रमोशन की सफलता में अहम किरदार था। उनकी AEW में अपने पार्टनर्स के साथ अनबन हो गई थी। इस बैकस्टेज मतभेद के कारण उन्होंने AEW को छोड़ने का निर्णय लिया और नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया।

उन्होंने WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के सरप्राइज विरोधी के रूप में रिटर्न किया। उन्होंने लगातार तीन बार सैथ रॉलिंस को हराया और वो काफी अच्छा मोमेंटम हासिल कर चुके थे। हालांकि, रोड्स को चोट लग गई और इसी कारण वो एक्शन से दूर हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उनका रिटर्न होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links