WWE के लिए काम करना तमाम प्रो रेसलर्स के लिए सपना होता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा देखने को मिल है कि कई लोग अपनी ड्रीम कंपनी में काम करके भी खुश नहीं हैं। WWE ने हमेशा कुछ लिमिटेड नंबर के सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि कई नए सुपरस्टार्स को उनके टैलेंट के हिसाब से काम नहीं मिल पाता है या फिर उन्हें उनकी पसंद की स्टोरीलाइन नहीं मिलती है।कई बार सुपरस्टार्स परेशान होकर कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग भी कर बैठते हैं। हालांकि, कंपनी हर किसी के रिलीज की मांग को स्वीकार नहीं करती है। इस बीच जिन सुपरस्टार्स की मांग स्वीकार भी होती है उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है।एक नजर उन चार सुपरस्टार्स पर जिनके रिलीज की मांग को WWE रिजेक्ट कर चुकी है।#4 WWE के पूर्व टैग टीम चैंपियंस - द रिवाइवलWWE@WWEBREAKING: Effective today, Friday, April 10, 2020, WWE and The Revival have agreed on their immediate release from WWE. We wish them all the best in their future endeavors. wwe.com/article/scott-…6:32 PM · Apr 10, 2020278854979BREAKING: Effective today, Friday, April 10, 2020, WWE and The Revival have agreed on their immediate release from WWE. We wish them all the best in their future endeavors. wwe.com/article/scott-…WWE में द रिवाइवल के नाम से मशहूर रहने वाली टैग टीम जोड़ी अब AEW की सबसे प्रमुख टैग टीम FTR बन चुकी है। WWE छोड़ने से पहले उन्होंने दो साल तक मेन रोस्टर में काम किया था। NXT में उन्होंने कई शानदार टैग टीम मैच लड़े थे, लेकिन फिर उन्हें लगा कि Raw और SmackDown में टैग टीम को उतना महत्व नहीं दिया जा रहा है। जनवरी 2019 में दोनों सुपरस्टार्स ने निराशा जाहिर करते हुए खुद के रिलीज की मांग की थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया था।जनवरी 2020 में उन्होंने एक बार फिर से अपने रिलीज की मांग की थी, लेकिन इस बार भी इसे ठुकराया गया। कोरोना वायरस महामारी आने के बाद से WWE ने टैलेंट्स को रिलीज करने की भरमार कर दी थी और फिर इन दोनों सुपरस्टार्स को भी अप्रैल 2020 में रिलीज किया गया था। WWE से रिलीज किए जाने के कुछ महीनों बाद उन्होंने AEW ज्वाइन किया और फिलहाल काफी सफल टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।