#3 पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन- मिरो
2014 में मेन रोस्टर में आने पर मिरो (WWE में रुसेव) को काफी अच्छे से बुक किया गया था। WrestleMania 31 में जॉन सीना के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप गंवाने के बाद उनके लिए चीजें खराब होने लगी थी। मिरो को कई तरह की स्टोरीलाइंस में रखा गया, लेकिन किसी में भी खुद को सही नहीं पाने पर उन्होंने अपने रिलीज की मांग कर डाली। कंपनी ने शुरुआत में मिरो की मांग को खारिज कर दिया था, लेकिन 2020 में बजट कटौती के दौरान उन्हें रिलीज कर दिया गया।
#2 वर्तमान WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली
2018 में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को चुनौती देते हुए मुस्तफा अली ने अपना SmackDown डेब्यू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अली Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania 35 में ब्रायन की चैंपियनशिप को चैलेंज करने वाले थे, लेकिन उनके चोटिल होने के फायदा कोफी किंग्सटन को मिला था। अली इसके बाद से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। पिछले महीने ही अली ने ट्विटर पर अपने रिलीज की मांग की थी, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे स्वीकार नहीं किया है।