#3 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिन्स के लिए इस साल कई मौके आए और चले गए। पहले ये निर्धारित था कि सैथ डीन से लड़ेंगे पर वो बाइसेप इंजरी की वजह से बाहर हो गए। उसके बाद जेसन जॉर्डन के साथ कहानी बनी, जिसका अंत रैसलमेनिया 34 पर होना था, पर जेसन भी चोटिल हो गए। इस समय कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन या समोआ जो, सभी अच्छे प्रतिद्वंदी हैं, पर किसी के साथ लड़ने से सैथ को फायदा नहीं हो रहा। अगर कंपनी कर्ट के साथ इनका फिउड कराए तो अच्छा है, क्योंकि उसकी पटकथा एकदम तैयार है।
Edited by Staff Editor